मुख्यमंत्री ने 39 करोड़ की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों के लिए उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत श्यामपुर में 39.01 करोड़ की लागत से दो पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें प्रतीतनगर में 25.65 करोड़ और खड़कमाफ में 13.36 करोड़ से पेयजल योजना शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ऋषिकेश स्थित राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र और गृह विज्ञान विषय को मंजूरी दी है। साथ ही चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स को भी शुरू करने और महाविद्यालय की चारदीवारी के लिए भी घोषणा की। रविवार को हरिद्वार मार्ग स्थित वेडिंग प्वाइंट में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सम्मान में आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया।


 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश में विकास कार्य कर रही है। जहां समस्या ज्यादा है, उसे पहले किया जा रहा है। राज्य में 25 दिसंबर के बाद अभी तक 70 हजार लोगों को अटल आयुष्मान योजना का लाभ मिल चुका है। इससे बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों में बेचैनी बढ़ गई है। कई प्राइवेट अस्पतालों में प्रेक्टिस कर रहे चिकित्सक पीआईएल डालने की बात कहते हैं लेकिन राज्य सरकार इनके आगे झुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उन्हें राज्य सरकार जीरो प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करा रही है।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 600 से अधिक ऐसे दूरस्थ ग्रोथ सेंटर बनाने की योजना बना रही है, जहां पर गांवों के लोग अपनी आर्थिक गतिविधियों का संचालन कर सकें और अपने उत्पाद का अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकें। आंगनबाड़ी में पढ़ रहे निर्धन बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध देने का काम भी राज्य सरकार ने शुरू किया है। राज्य में 27 हजार बच्चे कुपोषण के शिकार है, इनमें 1700 बच्चे अति कुपोषण के शिकार है। ऐसे बच्चों को सरकार गोद ले रही है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को केदारनाथ का स्मृति चिह्न भी भेंट किया।
इस मौके पर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षामंत्री का श्रीदेव सुमन विवि कैंपस बनाने तथा विभिन्न पेयजल योजनाओं, सड़कों आदि कार्यों की स्वीकृति देने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. धन सिंह रावत, राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, मेयर अनिता ममगाईं, पेयजल सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल, जिलाध्यक्ष भाजपा शमशेर सिंह पुंडीर, कुसुम कंडवाल, प्राचार्य एनपी माहेश्वरी, मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान एसके शर्मा, महाप्रबंधक एचके पांडे, अधिशासी अभियंता नमित रमोला आदि उपस्थित रहे।
कन्वेंशन सेंटर में होंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की गोष्ठियां
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश में शीघ्र कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है, जहां अंतरराष्ट्र्रीय स्तर की गोष्ठियां होंगी। भारत में अभी तक हैदराबाद में कन्वेंशन सेंटर है, मगर यह छोटा है, ऋषिकेश का कन्वेंशन सेंटर इससे बहुत बड़ा होगा। इससे न सिर्फ राज्य को राजस्व मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा श्यामपुर में देश का पहला सेक्स सॉर्टेड सीमेन सेंटर खोला गया है। संस्थान में 93 प्रतिशत बछियां पैदा हो सकेंगी।