सीएम त्रिवेंद्र ने की चार साल के इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की घोषणा, तीन नए कोर्सों को भी मंजूरी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों के लिए उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत श्यामपुर में 39.01 करोड़ की लागत से दो पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें प्रतीतनगर में 25.65 करोड़ और खड़कमाफ में 13.36 करोड़ से पेयजल योजना शामिल हैं।


 

इसके अलावा उन्होंने ऋषिकेश स्थित राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र और गृह विज्ञान विषय को मंजूरी दी है। साथ ही चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स को भी शुरू करने और महाविद्यालय की चारदीवारी के लिए भी घोषणा की।

रविवार को हरिद्वार मार्ग स्थित वेडिंग प्वाइंट में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सम्मान में आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश में विकास कार्य कर रही है। जहां समस्या ज्यादा है, उसे पहले किया जा रहा है। राज्य में 25 दिसंबर के बाद अभी तक 70 हजार लोगों को अटल आयुष्मान योजना का लाभ मिल चुका है।

इससे बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों में बेचैनी बढ़ गई है। कई प्राइवेट अस्पतालों में प्रेक्टिस कर रहे चिकित्सक पीआईएल डालने की बात कहते हैं लेकिन राज्य सरकार इनके आगे झुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उन्हें राज्य सरकार जीरो प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करा रही है।