देहरादून। प्रदेश में सोमवार को संपन्न हुए चुनाव में निर्दलीय/अन्य प्रत्याशियों का दबदबा रहा। देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 44 महाविद्यायों में निर्दलीय/अन्य प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। जहां एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को 34 तो एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को 18 महाविद्यालय में जीत हासिल हुई।
देहरादून और मसूरी के डिग्री कॉलेजों और दून विवि में हुए छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को चार कॉलेजों में हार का सामना करना पड़ा। एनएसयूआई को केवल एक कॉलेज में ही जीत मिल पाई। डीएवी कॉलेज में 12 साल के बाद एबीवीपी का प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर चुनाव हार गया।
एमकेपी कॉलेज में दो साल के बाद एबीवीपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एबीवीपी के प्रत्याशी को सक्षम ग्रुप ने हरा दिया। रायपुर कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशी ने एबीवीपी प्रत्याशी को हरा दिया।
डीबीएस कॉलेज में एबीवीपी को जीत हासिल हुई। मसूरी के एमपीजी कॉलेज में एबीवीपी की हार और एनएसयूआई की जीत हुई। दून विवि में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा रहा। ऋषिकेश में राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में एबीवीपी के अनुराग पयाल और शहीद दुर्गामल पीडी कॉलेज डोईवाला में एबीवीपी के अभिषेक विजयी रहे।
उधर, श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में रमेश निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। जबकी वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय विकासनगर में निर्दलीय प्रत्याशी प्रिंस राणा जीते।