हरिद्वार। रीजनल आऊटरीच ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून के तत्वावधान में आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय के परिसर निदेशक डॉ. अनूप कुमार ने मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर इस प्रदर्शनी को नयी पीढ़ी के लिए लाभदायक बताते हुए महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाह्न किया। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्तदुर्गा दास ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश ने एकजुट होकर आजादी प्राप्त की। उन्होंने नयी पीढ़ी से देश की एकता, अखडंता को बनाये रखने की अपील की। डिजिटल प्रदर्शनी का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ जिसमें आदित्य उज्ज्वल मीडिया कम्यूनिकेशन ग्रुप, खिले राम ग्रुप के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकांे, गीत, रागणियों के साथ स्वच्छता के विषय में जागरूक किया। इस अवसर भल्ला कालेज के उप प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, डॉ. संजय सिंह, डॉ. ओपी सिंह सहित ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के चिकित्सक और छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे। रीजनल आऊटरीच ब्यूरो देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस नयाल ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
बापू के जीवन है प्रेरणादायक -अनूप कुमार