हरिद्वार। भारत साधु समाज की अहमदाबाद में होने वाली केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर श्री जयराम आश्रम में महत्वपूर्ण बैठक भारत साधु समाज के केन्द्रीय उपाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की अध्यक्षता एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमहन्त देवानन्द सरस्वती महाराज के संचालन में आयोजित की गई जिसमें स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने साधु समाज के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संत समाज हिन्दू धर्म का संरक्षक है जसके मार्गदर्शन में धर्म और संस्कृति को संरक्षण मिलता है। दिसंबर माह में जगदगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में होने वाले भारत साधु समाज के अधिवेशन में संत समाज को मार्गदर्शन और ताकत मिलेगी। बैठक में भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमहन्त देवानन्द सरस्वती महाराज ने आगामी कुम्भ मेला को लेकर भारत साधु समाज की धार्मिक गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी, म.मं. स्वामी प्रेमानंद महाराज, स्वामी सत्यव्रतानंद आदि ने विचार रखे। बैठक में स्वामी साधनानंद, स्वामी अवधेशानंद, स्वामी राजकुमार दास, स्वामी आनंद स्वरूप दास आदि ने अहमदाबाद में होने वाले भारत साधु समाज के अधिवेशन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
भारत साधु समाज के अधिवेशन से संगठन को मिलेगी ताकत -ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी