चार दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारम्भ

हरिद्वार। रीजनल आऊटरीच ब्यूरो देहरादून के तत्वावधान में महात्मा गांधी की जयंती वर्ष में डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील जोशी, रीजनल आऊटरीच ब्यूरो के अपर महानिदेशक एनके कौशल, ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के परिसर निदेशक अनूप कुमार, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस नयाल, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने 4 दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश व समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। उनके विचारों को समाज में अधिक से अधिक प्रचारित-प्रसार करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा की अलख जगाते हुए अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ फेंका। उनका समूचा जीवन आज भी समाज को नयी ऊर्जा प्रदान कर रहा है। जयन्ती वर्ष पर रीजनल आऊटरीच ब्यूरो द्वारा समाज को महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से प्रेरणा देना प्रशंसनीय कार्य है। रीजनल आऊटरीच ब्यूरो के अपर महानिदेशक एनके कौशल ने कहा कि यह चार दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को दर्शा रही है। उन्हांेने कहा कि कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश आम जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है।