दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

रुद्रपुर  खटीमा नगर पालिका में अवैध नियुक्तियों को लेकर
खटीमा के जनप्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को सीबीआई जांच की मांग कर दोषियों
के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है खटीमा नगरपालिका मैं गैरकानूनी ढंग
से अवैध नियुक्तियां की जा रही है और पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार को
रोकने के लिए जिलाधिकारी मांग को लेकर खटीमा निवासी रोहित वर्मा ने जिला
कार्यालय में जिलाधिकारी के सम्मुख शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की
मांग की है उन्होंने कहा कि डी क्लास की नगरपालिका होने के कारण खटीमा
नगर पालिका में नियुक्ति कर पाना मुश्किल है लेकिन बिना शासनादेश बिना
गजट के नित्य किए जा रहे हैं वर्तमान में 166 कर्मचारी तैनात कर दिए गए
हमें पता नहीं है नगर निगम के कर्मचारियों और सभासदों ने पैसा
नियुक्तियों में वसूल किया है और नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही
हैं उन्होंने एक एक उच्च स्तरीय सीबीआई जांच की मांग की है उन्होंने
बताया कि उधर नगर पालिका सितारगंज द्वारा कराए गए निर्माण कार्य कराए
जाने की मांग को लेकर वार्ड 34 इस्लाम नगर के लोगों ने डीएम कार्यालय में
प्रार्थना पत्र सौंपा प्रार्थना पत्र में बताया गया कि वार्ड 3 और 4 के
बीच में ट्रायल रोड में सीसी मार्ग एक से दो इंच डाली गई है सीसी रोड के
बीच की जगह मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है निर्माण सामग्री के
निर्माण सामग्री की जांच कराई जाए लोगों का कहना था कि जिला प्रशासन आंख
बंद करके सरकारी खजाने की खपत कर रहा है