मतदान तथा मतगणना संबन्धी व्यवस्थाओं के सम्बंध में बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने नगर निकाय चुनाव अधिसूचना जारी होने से पूर्व रूड़की नगर निकाय निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कार्मिकों की उपलब्धता, मत पत्रो के विक्रय, पर्चा दाखिल, वापसी, मतदान तथा मतगणना सम्बंधी व्यवस्थाओं के सम्बंध में नोडल तथा प्रभारी अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में ली। उन्होंनें कार्मिक व्यवस्था, निर्वाचन सामग्री, परिवहन व्यवस्था, मतपत्र मुद्रण, प्रशिक्षण, मतगणना, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, मीडिया समन्वय, मतदेय स्थल निर्माण, जलपान, व्यय लेखा, आचार संहिता उलंघ्घन, रूट चार्ट आदि व्ययवस्थाओं के लिए प्रशाासन के नामित नोडल अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारियों से अपने स्तर से सभी समय तैयारियां पूर्ण कर लिये जाने हेतु निर्देशित किया। निकाय चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कार्मिक व्यवस्था, सैक्टर जोनल, मजिस्टेªेट, की तैनाती हेतु मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, परिवहन, मतगणना, स्ट्रांग रूम व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्र, कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी रमेशचंद्र तिवारी को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी प्रक्रिया के दौरान एक दूसरे से सम्पर्क में रहेंगे व समन्वय बनाये रखेंगे। किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी के अभाव में स्थिति स्पष्ट करने के लिए सीधे निवार्चन कार्यालय से सम्पर्क करेंगे। प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेकर निवार्चन कार्य को सम्पन्न करायेंगे जिन कार्मिकों की डयूटी निवार्चन में लगी है वह डयूटी से न कतरायें और डयूटी हटाने के प्रयास न करें। मतपत्र मुद्रण, चौक लिस्ट, किट नामांकन पत्र प्रतीक चिन्ह वितरण कार्यो को पूरी सजगता से करे। सभी दस्तावेजों को स्वंय अध्ययन करें, अधीनस्थों पर जिम्मेदारी न छोड़ें। मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण अवश्य करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व केके मिश्र, एसएसडीएम रूड़की रविंद्र कुमार, रूड़की, नगर आयुक्त, नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी  रमेश त्रिपाठी सहित सभी नोडल तथा प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।