हरिद्वार। हरकी पैड़ी को नहर बताने संबंधी भाजपा विधायक सुरेश राठौर के बयान पर हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने कड़ा एतराज जताया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा व पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने विधायक सुरेश राठौर के बयान को खाजिर करते हुए कहा कि शास्त्रों में स्पष्ट रूप से वर्णित है कि हरकी पैड़ी पर ही ब्रह्मकुण्ड है। लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं हरकी पैड़ी से जुड़ी हुई हैं। प्रतिवर्ष देश विदेश से लाखों श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में भाजपा विधायक के हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुण्ड नहीं होने संबंधी बयान से करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। सनातन परंपराओं से खिलवाड़ व हरकी पैड़ी का स्वरूप बदलने की कोशिशों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि व्यवस्था के लिए आस्था को परिवर्तित नहीं करने दिया जाएगा। शास्त्रों में वर्णित उल्लेखों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को सहन नहीं किया जाएगा। देश ही नहीं विदेशी श्रद्धालुओं की आस्था भी हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुण्ड में है। उन्होंने कहा कि पौराणिक काल से ही हरकी पैड़ी कुम्भ व अर्द्धकुम्भ के शाही स्नान होते रहे हैं। तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने भी 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ में अखाड़ों के शाही स्नान हरकी पैड़ी व ब्रह्मकुण्ड पर ही किए जाने की घोषणा की है। पूर्वजों की आस्था आदि अनादि काल से ही ब्रह्मकुण्ड से जुड़ी हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो व्यक्ति एजेण्डे के रूप में इस तरह के भ्रामक प्रचार कर रहा है। गंगा सभा उस व्यक्ति के खिलाफ आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। गंगा से जुड़ी आस्था पर कोई प्रश्न चिन्ह स्वीकार नहीं किया जाएगा। विहिप जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने भी विधायक सुरेश राठौर के बयान पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि विधायक सुरेश राठौर ने कथित तौर पर हरकी पैड़ी तथा ब्रह्मकुण्ड नीलधारा पर होने तथा हरकी पैड़ी स्थित गंगा की धारा को नहर बताए जाने संबंधी बयान दिया था। हालांकि बयान सामने आने के बाद हुए बवाल के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने इस प्रकार का कोई बयान नहीं दिया है। उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है।
हरकी पैड़ी व ब्रहमकुण्ड से जुड़ी हैं करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था -तन्मय वशिष्ठ