हरिद्वार। पेयजल संकट से जूझ रहे भीमगोड़ा नई बस्ती के लोगों ने बैठक कर अमृत योजना के अंतर्गत क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गयी पाईप लाईन जल्द से जल्द डालने की मांग की है। घनश्याम भारद्वाज की अध्यक्षता तथा एडवोकेट राकेश गुप्ता के संचालन में हुई बैठक में लोगों ने आदेश जारी होने के बाद भी पाईप लाईन नहीं डाले जाने पर रोष प्रकट किया। श्रीप्रसाद कुकरेती ने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में कार्य पहले शुरू किया जाना था। वहां अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया। जिससे विभाग की लापरवाही का पता चलता है। अशोक राणा, तनुज महेश्वरी व सुमित बंसल ने कहा कि आदेश जारी होने के बाद भी पेयजल लाईन नहीं बिछाने की वजह से लोग सीवर युक्त पानी पीकर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। बैठक में पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान द्वारा पेयजल लाईन बिछाने में हो रही देरी पर विभागीय अधिकारियों को दी गयी आमरण अनशन की चेतावनी पर भी चर्चा की गयी। जिस पर लखन लाल चौहान ने बताया कि उन्हें अधिशासी अभियंता (पीआईयू) अमृत योजना संजय सिंह का पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें उन्होंने गलियों में पेयजल लाईन बिछाने का कार्य 15 नवंबर तक शुरू कराने का आश्वासन दिया है। विमला कंडारी, संगीता गिरी एवं कमलेश अग्रवाल ने कहा कि यदि 15 नवंबर तक कार्य शुरू नहीं होता है तो क्षेत्र के लोग 16 नवंबर से रेलवे फाटक पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। बैठक में धर्मपाल कांबोज, मंशाराम, पृथ्वी सिंह, बलवीर ठाकुर, दर्शन लाल, छत्रपाल सिंह, शिवकुमार, मोनी कश्यप, दौलतराम, देवेश मिश्रा, अंशुल कुमार, हरीश भट्ट, रामप्रकाश, कौशल काका, सूरज निषाद, नीरज ठाकुर, श्याम सुन्दर जायसवाल, गौरव उपाध्याय, राजीव रावत, सौरव संतोषी, शोभित गुप्ता, बेबी कांबोज, सुशीला देवी, अंशु कुमारी, नर्मदा, विमला देवी, कमला पांडे, संतोष, राशी, सुमित्रा देवी, रमेशो देवी आदि मौजूद रहे।
पेयजल संकट से जूझ रहे भीमगोड़ा वासियों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी