उत्तराखण्ड आ रही पीएम मोदी की पत्नि जशोदाबेन, हरिद्वार व ऋषिकेश में कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी

हरिद्वार। आध्यात्मिक यात्रा पर चार नवंबर को उत्तराखण्ड आ रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नि जशोदाबेन हरिद्वार व ऋषिकेश में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक सत्यप्रकाश रेशु ने बताया कि यशोदाबेन पांच नवंबर को रेल मार्ग से हरिद्वार पहुंचेगी। जशोदाबेन के साथ उनके निजी सचिव ओमप्रकाश नरवरिया, भाई प्रवीण मोदी, अशोक मोदी, खेतान मोदी, भाभी जशोदाबेन व रेणुका मोदी भी होंगे। जशोदाबेन की आध्यात्मिक यात्रा पूर्णतया आध्यात्मिक है। देश के उज्ज्वल भविष्य एवं भारत को विश्व महाशक्ति बनाने के लिए आयोजित की जा रही यात्रा का किसी राजनीतिक दल या राजनीति से कोई संबंध नहीं है। यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी राजनीतिक दल का झंडा लगाकार चलने की अनुमति नहीं होगी। कोई राजनीतिक व्यक्ति उनके साथ मंच भी साझा नहीं कर सकेगा। जशोदाबेन के यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सत्यप्रकाश रेशु ने बताया कि चार नवंबर को हरिद्वार पहुंचने के बाद वे ऋषिकेश के रवाना हो जाएंगी। जहां आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर व स्वामी सत्य चैतन्य ऋषिकेश स्थित आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके बाद शाम को परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द मुनि के साथ गंगा आरती में भाग लेंगी। जशोदाबेन पांच नवंबर को ऋषिकेश से हरिद्वार वापस आकर शांतिकुंज में डा. प्रणव पण्डया के साथ यज्ञ, हवन, दर्शन, पूजा आदि में भाग लेंगी। इसके बाद पतंजलि योगपीठ में योग गुरू बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगी। शाम को जगद्गुरू आश्रम में शंकराचार्य राज राजेश्वरानन्द महाराज से भेंट तथा दक्ष मंदिर व श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना में भाग लेंगी। जशोदाबेन हरकी पैड़ी पर सांयकालीन आरती में भी भाग लेंगी। हरिद्वार में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन जशोदाबेन मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो जाएंगी। मुजफ्फरनगर में भी वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी। प्रैसवार्ता के दौरान ऋषि सचदेवा, नरेश शर्मा, कामिनी सड़ाना, सचिन बेनीवाल, सचिन अरोड़ा, निशा वर्मा आदि भी मौजूद रहे।