नगर निगम अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराएगा। इसके लिए मेयर अनीता शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की। हालांकि पूर्व में दिए पत्रों पर कोई कार्रवाई न होने से मेयर ने एमएमए से नाराजगी जताई। मेयर ने गेल को सर्किल रेट पर दी गई भूमि पर आपत्ति जताई।
बुधवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर अनीता शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। मेयर ने नगर निगम की जमीन पर हुए कब्जों को हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने रानीपुर झाल के पास करीब 20 बीघा भूमि में से चार बीघा पर कब्जा होने की जानकारी मिलने पर हैरानी जताई और तत्काल कब्जा मुक्त कराने को निर्देश दिए। उन्होंने गेल को दी गई करीब चार हजार वर्ग मीटर भूमि को सर्किल रेट पर देने की जांच करने को कहा। मेयर ने बताया कि प्रावधान में लिखा है कि बाजार रेट के हिसाब से भूमि देनी थी, लेकिन इसमें अनियमितता बरती गई। मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा ने बताया कि नगर निगम की भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी, अखिलेश यादव, पवन, रविंद्र राठौर, वेदपाल, दिनेश कांडपाल आदि मौजूद रहे।