हरिद्वार में अब आचार्यकुलम में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। वेबसाइट के माध्यम से देश-विदेश से कोई भी अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकता है। वेबसाइट संवाद के लोकार्पण के अवसर पर प्रथम प्रवेशार्थी के रूप में अनुष्का पाल का पंजीकरण भी किया गया।
प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी मौजूद रहे। बुधवार को योगगुरु स्वामी रामदेव ने संस्थान की डिजिटल प्रवेश प्रक्रिया के लिए तैयार की गई वेबसाइट संवाद का लोकार्पण किया।
संस्थान की प्रधान समन्वयक वंदना मेहता ने बताया कि आचार्यकुलम की वेबसाइट http://www.acharyakulam.org/ पर दिए गए लिंक के माध्यम से देश-विदेश से कोई भी प्रवेशार्थी अपना पंजीकरण कर सकता है। पंजीकरण करते समय प्रवेशार्थी अपना आधार कार्ड, फोटो व पंजीकरण शुल्क 1200 रुपये के ऑनलाइन भुगतान के लिए एटीएम कार्ड साथ रखें।