नैनीताल रोड स्थित शारदा होटल में परिवार के साथ ठहरे वरिष्ठ पत्रकार को 15 फरवरी की रात एक दरोगा नींद से जगाकर जबरदस्ती थाने ले गया। विरोध करने पर उसने पत्रकार की थाने में पिटाई की और मुंह खोलने पर मारने की धमकी दी।
शिकायत के बाद भी पुलिस अधिकारियों के कार्रवाई न करने पर पत्रकारों ने सोमवार को कोतवाली में धरना-प्रदर्शन किया। मामला शासन तक पहुंचने के बाद एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। आरोपी दरोगा के खिलाफ धारा 323 के तहत केस भी दर्ज किया गया है।
बेड़ीनाग के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर राठौर 15 फरवरी को अपनी बेटी और बेटे के साथ हल्द्वानी आए। वह नैनीताल रोड स्थित शारदा होटल में ठहरे थे। खाना खाने के बाद तीनों सोए थे। रात दस बजे के बाद होटल के रिसेप्शन से कर्मचारी ने कॉल कर सुधीर को नीचे बुलाया। रिसेप्शन पर आने के बाद कोतवाली थाने के दरोगा विजय पाल ने कहा कि रजिस्टर में उनकी आईडी नहीं है।