तीर्थ यात्रा के मद्देनजर पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सोमवार को पाकिस्तानी हिंदुओं का एक जत्था हरिद्वार पहुंचा। पाकिस्तानी हिंदुओं के जत्थे ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए इसे सही कदम बताया है।
उनका कहना है कि इससे पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों के हिंदू, बौद्घ , सिख आदि शरणार्थियों को राहत मिलेगी। पाकिस्तान के लरकाना जनपद से आए कारोबारी अमृत लाल ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून से सालों पहले भारत आए पाकिस्तानी हिंदुओं को इसका फायदा होगा।
इस काननू के लागू हो जाने के बाद अब पाकिस्तानी हिन्दुओं को भारतीय नागरिता के साथ ही कारोबार करने में इसका लाभ प्राप्त मिलेंगा। लरकाना से ही आए आकाश ने बताया कि सीएए को सरकार किस तरह लागू करती है, ये देखने वाली बात होगी।