विशेषज्ञों ने चिकित्सकों को दिया कोरोना वाइरस के बचाव का प्रशिक्षण

एम्स में राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर्स के लिए कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर जागरूक करते हुए इस खतरनाक वायरस से बचाव के उपाय व आवश्यक सावधानियों को लेकर प्रशिक्षित किया।


सोमवार को एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में चिकित्सकों के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के लिए भी प्रदेश में प्राथमिक चिकित्सा का सुदृढ़ होना अत्यंत जरूरी है। आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. सुरेखा किशोर ने प्रशिक्षु मेडिकल ऑफिसर्स को प्रदेश में प्राथमिक चिकित्सा में अहम भूमिका से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने चिकित्साधिकारियों को सामुदायिक चिकित्सा पद्धति के गुर सिखाए।
डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि प्रदेश में मरीजों को ठीक प्रकार से उपचार मिल सके, इसके लिए एम्स संस्थान व राज्य सरकार के स्वास्थ्य महकमे के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होना बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर डॉ. यूबी मिश्रा, प्रो. वर्तिका सक्सेना, डॉ. रंजीता कुमारी, डॉ. अनुभा अग्रवाल, डॉ. पंकज आदि मौजूद थे।