प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने लक्ष्मणझूला और रामझूला क्षेत्र में सभी दुकानदारों, होटलों और तीर्थ यात्रियों को पंपलेट बांटकर कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को व्यापारियों ने लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में जनजगरूकता अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोलें, असुरक्षित खाद्य पदार्थों से बचें, खांसते और छींकते समय नाक और मुंह पर रूमाल रखें। जिस व्यक्ति को खांसी जुकाम या बुखार के लक्षण हो उनसे दूरी बनाए रखें, हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें। उन्होंने बताया कि इस रोग से संबंधित कोई समस्या हो तो निशुल्क टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें। इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री अरविंद नेगी, मनीष राजपूत, समीर नारंग, विजेंद्र बिष्ट, जीतू अवस्थी, मोरध्वज नायक, विनिता नौटियाल, सुरेश प्रजापति, धर्म प्रसाद प्रजापति, अश्वनी शुक्ला, रमेश प्रजापति, देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।